केंद्रीय हिंदी संस्थान
केंद्रीय हिंदी संस्थान शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत संचालित शिक्षण संस्थान है। इसका संचालन मंत्रालय के अधीन स्वायत्त संगठन केंद्रीय हिंदी शिक्षण मंडल द्वारा किया जाता है। यह संस्थान देश-विदेश में द्वितीय/ विदेशी भाषा के रूप में हिंदी के शिक्षण-प्रशिक्षण, अनुसंधान एवं सामग्री विकास, भाषा-संवर्धन और प्रोत्साहन से जुड़ी गतिविधियों का संचालन करता है। केंद्रीय हिंदी संस्थान को इस क्षेत्र में कार्य करते हुए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हुई है। संस्थान अपने शिक्षार्थियों के हिंदी के शैक्षणिक उन्नयन के लिए उन्हें अधुनातन भाषा शिक्षण प्रविधियों के साथ हिंदी सीखने की सुविधा प्रदान करता है। विशेष रूप से कंप्यूटर और सूचना संचार तकनीकी से जुड़े उपकरणों द्वारा मल्टीमीडिया साधित भाषा शिक्षण के क्षेत्र में संस्थान लगातार सक्रिय है।
इसी क्रम में संस्थान द्वारा ‘ऑनलाइन हिंदी शिक्षण परियोजना’ पर कार्य आरंभ किया गया है। इस परियोजना का व्यापक उद्देश्य हिंदी सीखने के इच्छुक हिंदीतर/ विदेशी विद्यार्थियों को हिंदी शिक्षण के उन्नत शैक्षणिक संसाधन और सुविधाएँ उपलब्ध कराना है।
इसके आरंभिक चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर संस्थान के अंतरराष्ट्रीय हिंदी शिक्षण विभाग द्वारा संचालित आरंभिक स्तरीय कार्यक्रम ‘हिंदी भाषा दक्षता प्रमाणपत्र’ (कार्यक्रम कोड : 100) के पाठ्यक्रम सं. 4 के लिए निर्धारित पाठ्य पुस्तक : पाठावली के आरंभिक 5 पाठों को मल्टीमीडिया फॉर्मेट में ऑनलाइन उपलब्ध कराया जा रहा है।
पाठावली का कार्य पूरा होने के बाद इस कार्यक्रम के अन्य पाठ्यक्रमों : ‘मौखिक अभिव्यक्ति’, ‘लिखित अभिव्यक्ति’ और ‘हिंदी संरचना’ के मॉड्यूल तैयार किए जाएँगे। अगले चरण में उच्चतर शैक्षणिक कार्यक्रमों : ‘हिंदी भाषा दक्षता डिप्लोमा’ (कार्यक्रम कोड : 200), ‘हिंदी भाषा दक्षता उच्च डिप्लोमा’ (कार्यक्रम कोड : 300) और ‘स्नातकोत्तर हिंदी डिप्लोमा’ (कार्यक्रम कोड : 400) की कक्षाओं के पाठ्यक्रमों को ऑनलाइन प्रस्तुत किया जाएगा।
संस्थान मुख्यालय और दिल्ली केंद्र पर संचालित अंतरराष्ट्रीय हिंदी कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार की अध्येतावृत्ति पर चयनित लगभग 150 विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष हिंदी शिक्षण प्रदान किया जाता है लेकिन विश्व भर से हिंदी शिक्षण के लिए प्राप्त होने वाली माँग की तुलना में यह संख्या बहुत कम है।
हिंदी सीखने के इच्छुक विदेशी विद्यार्थी इस समानांतर ऑनलाइन माध्यम से अपनी गति, रुचि और सुविधा के अनुसार हिंदी सीख सकेंगे। जो विद्यार्थी संस्थान से हिंदी सीख कर जा चुके हैं, वे अगले, उच्चतर स्तर के पाठ्यक्रमों में सहभागिता कर सकेंगे और अपने सीखे गए ज्ञान-अनुभव को जरूरत के मुताबिक दोहरा और तरोताजा कर सकेंगे।
आशा है अंतरराष्ट्रीय हिंदी प्रेमी समुदाय संस्थान के इस शैक्षणिक उद्यम का उत्साहपूर्वक समर्थन करेगा।