इस पाठ में आप ‘रहा है/रही है/ रहे हैं’ क्रिया का प्रयोग सीख रहे हैं। हिंदी में इसे वर्तमान सातत्य काल (Present continuous Tence) कहा जाता है। इस क्रिया से हम उन घटनाओं का विवरण देते हैं जो आँखों के सामने हो रही हैं। हिंदी की सभी संज्ञाओं तथा उत्तम, मध्यम और अन्य परुुष के सर्वनामों के साथ ‘रहा है’ क्रिया के अलग-अलग रूप बनते हैं; जैसे- हम जा रहे हैं, वह खाना खा रही है आदि ।
उद्देश्य (Learning Objectives)
इस पाठ को पढ़ने के बाद आप –
● सातत्य वर्तमान ‘रहा है’ का प्रयोग कर सकेंगे; ● स्त्रीलिगं एवं पुल्लिंग संज्ञाओं और सर्वनामों के साथ इसकी रूपावली की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे; ● संवादात्म्क शैली में ‘रहा है’ के विभिन्न रूपों का प्रयोग कर सकेंगे; ● दृश्यमान घटनाओं के वर्णन के लिए ‘रहा है’, ‘रही है’ आदि रूपों का सही प्रयोग सीख सकेंगे; और ● ‘जाता है’ और ‘जा रहा है’ जैसे रूपों के प्रयोग में अंतर कर सकेंगे।
मूल पाठ (Main Lesson)
मैं इस समय मॉल में खड़ा हूँ। यह दिल्ली का सबसे बड़ा मॉल है। यह तिमंज़िला है। पहली मंज़िल पर फ़ूडकोर्ट है। फ़ूडकोर्ट में कुछ लड़कियाँ चाय पी रही हैं तथा कुछ जूस पी रही हैं। वे आपस में बातें कर रही हैंऔर हँस रही हैं। दूसरी तरफ़ बच्चे, बूढ़े और जवान अपनी-अपनी पसंद की खाने की चीज़ें ले रहे हैं। कुछ बच्चे आइसक्रीम वाले के पास खड़े हैं। उनमें से एक बच्चा चॉकलेट-आइसक्रीम माँग रहा है। उसकी माँ आइसक्रीम के लिए मना कर रही है। मॉल की दूसरी मंज़िल पर कपड़े ही कपड़े हैं। एक महिला साड़ियाँ पसंद कर रही है। कुछ लड़कियाँ जीन्स और टॉप देख रही हैं और कुछ लड़के अपने लिए कपड़े देख रहे हैं। सेल्समैन उन्हें उनकी पसंद के कपड़े दिखा रहा है। वह बता रहा है कि किन-किन कपड़ों पर छूट चल रही है। मैं भी सेल्समैन की बातें ध्यान से सुन रहा हूँ। मॉल की तीसरी मंज़िल पर खेल का सामान है। कुछ बच्चे खिलौनों से खेल रहे हैं, उछल-कूद कर रहे हैं तथा ख़ुश हो रहे हैं। कुछ बच्चे फिसलपट्टी के पास खड़े हैं। वे सब पहले उस पर चढ़ने के लिए ज़िद कर रहे हैं। फिसलपट्टी पर एक लड़की ऊपर चढ़ रही है, उसका भाई उसे नीचे खींच रहा है। उनकी माँ बच्चों को समझा रही है। बच्चे नहीं मान रहे हैं और शोर कर रहे हैं।
सांस्कृतिक टिप्पणियाँ (Cultural Notes)
1. भारत में लोगों के खाने की पसंद की चीज़ें- (क) उत्तर भारत में– दाल, चावल, रोटी, सब्ज़ी, पूरी-कचौरी, कढ़ी आदि । (ख) दक्षिण भारत में– इडली, डोसा, उत्तपम, उपमा, चावल, सांभर, वड़ा आदि ।